Sangeeta

Add To collaction

लेखनी कहानी -10-May-2022 दिल

#लेखनी नॉनस्टॉप चैलेंज प्रतियोगिता
संख्या नंबर 3

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हर दिल का एक, अंदाज होता है,
हर धड़कन में एक,साज होता है,
खिलौना समझकर, तोड़ देते हैं दिल,
क्या दिल तोड़ना एक, रिवाज होता है,

बना रखे हैं दुनिया के, कुछ लोगों ने दस्तूर,
लोग क्या कहेंगे, कुछ ऐसी सोच से मजबूर,
कभी बैठा लेते हैं ,सर पर ताज समझ कर,
और कभी कर देते हैं, नजरों से अपनी दूर,

ये दुनिया है चतुरंगी, इसके रंग निराले हैं,
लोगों के तन उजले, लेकिन दिल के काले हैं,
मुंह में राम बगल में छुरी ,रखते हैं कुछ लोग
कुछ रूढ़िवादी लोगों के ,अक्ल पे ताले है।
संगीता वर्मा

   32
15 Comments

Shnaya

12-May-2022 04:07 PM

👌👌🙏🏻

Reply

Soniya bhatt

11-May-2022 07:16 PM

👌👌

Reply

Swati chourasia

11-May-2022 06:46 PM

बहुत ही सुंदर रचना 👌👌

Reply